बिहार भूमि (Bihar Bhumi):-जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज, भू-लगान, भू-मानचित्र, परिमार्जन, ई-मापी इत्यादि से संबंधित Online जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Bihar Bhumi-बिहार सरकार के द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार, जमाबंदी, भू-लगान, दाखिल खारिज आदि जानकारी के लिए बिहार भूमि पोर्टल को बनाया गया है, बिहार में जमीन रिकॉर्ड (Land Record), जमाबंदी (Jamabandi) और भू-नक्सा(Bhu Naksha) इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए (biharbhumi.bihar.gov.in) पोर्टल की शुरुआत की है । इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ही भूमि से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस पोर्टल पर आपको बिहार भूमि पोर्टल से संबंधित सभी सर्विस के विस्तृत जानकारी दिया जाएगा और साथ ही इन सभी सर्विसेज की अधिकारिक लिंक भी प्रदान किया जाएगा, ताकि आप डायरेक्ट इन Services का लाभ ले सकें और आप अपना समय बचा सकें ।
परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें
जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
"या" जमाबंदी पंजी II भारत के 22 भाषाओं में देखें
- सबसे पहले आधिकारिक(Official) वेबसाइट के जमाबंदी पंजी देखें पर क्लिक करें ।
- नीचे इमेज(Image) में आपको पूरा प्रक्रिया बताया गया है इसे फॉलो(Follow) करें ।
जिला और अंचल को चयन कर Proceed पर क्लिक करें :-
हल्का और मौजा को चयन करें :-
3. नई विंडो ओपन होने पर आपको जमाबंदी पंजी देखने के 7तरीके बताए गए हैं | जिसमें किसी एक का चुनाव करें ।
- भाग बर्तमान एवं पृष्ठ संख्या बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-2 को नाम के अनुसार देखें
- प्लॉट नंबर से खोजे
- जमाबंदी संख्या से खोजे
- कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या से खोजे
4. आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक को चयन करें यहाँ पर खाता नंबर से खोजे को select किया गया है । बॉक्स में खाता नंबर डालें, सुरक्षा कोड डालें उसके बाद Search पर क्लिक करें । जैसा की इमेज में दिखया गया है ।
खाता नंबर से खोजे पर क्लिक किया गया है जैसा की इमेज में दिखाई दे रहा है ।
लिस्ट में नाम देखें उसके बाद देखें के नीचे आइकॉन पर क्लिक करें
आप रैयत का जमीन से संबंधी पूरा विवरण देख सकते हैं :-
ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करने की प्रक्रिया
"या" दाखिल खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज के लिए पंजीकरण करें
"या" SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करें के लिए पंजीकरण करें
दिशानिर्देश : यदि आप नये उपयोग करता है तो पहले आप “पंजीकरण” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “लॉगिन” करें और यदि आपका खाता है तो नीचे दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें
अतिआवश्यक सूचना:-दाखिल-खारिज हेतु आवेदन करने वाले रैयतों से अनुरोध है की आवेदन से पहले “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” जिसकी जमाबंदी से भूमि खारिज होनी है को ऑनलाइन पोर्टल पर देख लें। अगर दाखिल-खारिज होने वाले भूमि का विवरण “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” की जमाबंदी में नहीं है तो पहले परिमार्जन के माध्यम से “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” की जमाबंदी की सुधार करवाएँ। तत्पश्चात भूमि के दाखिल खारिज हेतु आवेदन करें।
- मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में आप अपना मोबाइल नंबर डालें
- सुरक्षा कोड वाले बॉक्स में सुरक्षा कोड डालें
- “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें
यदि आप नये उपयोग करता है तो पहले पंजीकरण करें :-
नये उपयोग करता के लिए "पंजीकरण" करने का प्रक्रिया :-
Instruction:- नई दाखिल-खारिज करने के चरण इस प्रकार है :
- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो स्वयं को पंजीकृत करें
- लॉग इन करें
- म्यूटेशन के लिए आवेदन करें
म्यूटेशन के लिए लॉग इन करने का प्रक्रिया :-
- बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें
- कैप्चा फिल करें और साइन इन पर क्लिक करें
बॉक्स में OTP डालें और पुष्टि करें
ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन पर क्लिक करें :-
उपयोगकर्ता का विवरण :-
यदि आप नये उपयोग करता है तो पहले पंजीकरण करें :-
- पहले आप जिला का नाम चुनें ….
- इसके बाद चुने हुए जिले के अनुसार अंचल का नाम चुने …
- नया दाखिल खारिज आवेदन पर क्लिक करें
- पहले से आवेदन किए है तो ड्राफ्ट / आवेदन किए गए दाखिल खारिज देखें
ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करने का प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप नीचे बताया गया है :-
- आपके सामने नया विंडो खुलेगा उसे पूरा फिल करें(ये स्टेप-1 है)
- आवेदन करने वाले आवेदक के प्रकार का चयन करें :-
- आवेदक का पूरा नाम, पिता/पति का नाम और संबंध का चयन करें
- बॉक्स में ईमेल और मोबाइल नंबर भरें(ये Optional है)
- वर्तमान पता और स्थायी पता भरें , अगर वर्तमान पता और स्थायी पता समान है तो बॉक्स पर टीक करें
- पूरा डाटा भरने के बाद सबसे नीचे बॉक्स में सहेज और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा इसमें प्लॉट का विवरण डालें (ये स्टेप-2 है)
- हल्का का नाम चुनें
- इसके बाद मौजा का नाम चुनें
- थाना का नाम चुनें
- इसके बाद नीचे प्लॉट विवरण जोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें .
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा इसमें विक्रेता के जमाबंदीदार का विवरण भरें (ये स्टेप-3 है)
- इमेज में देखाए गए प्रक्रिया को फॉलो करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलने के बाद रैयत का प्लॉट और चौहद्दी भरा हुआ मिलेगा
- घोषणापत्र बॉक्स पर टिक करें
- सहेजें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा इसमें क्रेता /वंसज /हिस्सेदार का नाम दर्ज करें (ये स्टेप-4 है)
- पहले बॉक्स मे क्रेता अपना नाम लिखें…
- दूसरे बॉक्स में अभिभावक का नाम लिखें…
- तीसरे बॉक्स मे क्रेता और अभिभावक के बीच का संबंध चुने..
- चौथे बॉक्स मे क्रेता अपना जाति चुने..
- पाचवे बॉक्स मे क्रेता अपना लिंग चुने…
- छठे बॉक्स मे क्रेता अपना मोबाइल नंबर लिखे…
- सातवे बॉक्स मे क्रेता अपना पूरा पता लिखे…
- “नई पंक्ति जोड़ें” पर क्लिक करे ओर दुसरे क्रेता का विवरण बॉक्स एक से सात तक डाले…
- सहेजें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें …
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा इसमें क्रेता /वंसज /हिस्सेदार का नाम दर्ज करें (ये स्टेप-5 है)
- पहले बॉक्स में विक्रेता अपना नाम लिखें …
- दूसरे बॉक्स में अभिभावक का नाम लिखें …
- तीसरे बॉक्स में विक्रेता और अभिभावक के बीच का संबंध चुनें ….
- चौथे बॉक्स में विक्रेता अपनी जाति चुनें ….
- पाँचवे बॉक्स में विक्रेता अपना लिंग चुनें …..
- छठे बॉक्स में विक्रेता अपना मोबाइल नंबर लिखें …
- सातवें बॉक्स में विक्रेता अपना पूरा पता लिखें …
- “नई पंक्ति जोड़ें” पर क्लिक करें और दूसरे विक्रेता का विवरण बॉक्स एक से सात तक दर्ज करें …
- सेव और आगे बढ़ें पर क्लिक करें …
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा इसमें क्रेता /वंसज /हिस्सेदार का नाम दर्ज करें (ये स्टेप-6 है)
- पहले बॉक्स मे दस्तावेज़ का प्रकार चुने (उदाहरण- यदि दाख़िल ख़ारिज का प्रकार ख़रीद/बिक्री हैं तो दस्तावेज़ का प्रकार रजिस्ट्रेशन डीड होगा).
- चुने हुए दस्तावेज़ का दस्तावेज़ संख्या दुसरे बॉक्स मे लिखे
- दस्तावेज़ निर्गत की तारीख तीसरे बॉक्स में चुनें।.
- दस्तावेज़ जारी करने वाले अधिकारी का नाम पाँचवें बॉक्स में लिखें।.
- PDF फॉर्मेट में दस्तावेज़ अपलोड करें
- सेव और आगे बढ़ें पर क्लिक करें …
- अगले विंडो में मोबाईल सत्यापित करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा इसमें क्रेता /वंसज /हिस्सेदार का नाम दर्ज करें (ये स्टेप-7 है)
- क्रेता मोबाईल सत्यापन करें
- दिए गए मोबाईल पर OTP जाएगा
- उसके बाद Preview & Summit पर क्लिक करें
- Next Final Summit करना है
दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नदाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें पर क्लिक करें
- नई विंडो ओपेन होगा जैसा की नीचे इमेज में देखाया गया है
- दाखिल-खारिज स्थिति देखने के 4तरीका बताया गया है
- केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौज से खोजे और प्लॉट नंबर से खोजे
- सुरक्षा कोड डालें और Search पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नई विंडो में म्यूटेशन आवेदन की सूची खुलेगा
- सूची में नाम चेक करके view पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नई विंडो में आवेदक पूरा विवरण खुलेगा
- आप इसे दस्तावेज को प्रिन्ट कर सकते हैं
भू-मानचित्र / भू-अभिलेख / जमाबंदी रेजिस्टर-II देखने के लिए पंजीकरण करने का प्रक्रिया
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नई विंडोओपेन होगा
- पब्लिक लॉगइन(Public Login) को सेलेक्ट करें
- अगर आप नये उपयोगकर्ता है तो New User Registration पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो (Create an account for sign Up) खुलेगा
- verify Mobile Number के नीचे मोबाईल नंबर भरे
- Send OTP पे क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- पुनः नया विंडो ओपेन होगा
- Enter OTP वाले बॉक्स में ओ टी पी भरें
- Verify पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका पंजीकरण का प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- नया विंडो खुलेगा(Public Login) को सेलेक्ट करें
- बॉक्स मे मोबाईल नंबर भरें
- लॉग इन(Login) पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- पुनः नया विंडो खुलेगा
- आपके Registered Mobile पर OTP आएगा
- बॉक्स में OTP भरें
- Verify OTP पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- फिर से एक नया विंडो खुलेगा इसमे आप
- Document Type चुने
- जिला(District) चुने
- मौजा(Mauza)चुने
- थाना नंबर चुने और Search पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- पुनः एक नया विंडो खुलेगा
- Action के नीचे View पर क्लिक करें
दिशानिर्देश नीचे दिया गया है :-
- फिर से एक और नया पेज खुलेगा
- इसमें आप जमाबंदी संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं
बिहार भूमि पोर्टल का मुख्य उद्देश
बिहार भूमि पोर्टल बिहार राज्य में नागरिकों को उनके जमीन से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है । यह पोर्टल लोगों का समय बचाने उनके जमीन के रिकॉर्ड और नक्शा इत्यादि दिखाने से संबंधित काम करता है । इस Portal की मदद से सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और स्पष्टता भी आई है, जिससे भूमि भ्रष्टाचार कम हुआ है ।
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
भूमि बिहार पोर्टल पर उपलब्ध भूमि-सेवाएं की सूची निम्नलिखित है :-
नीचे दी गई किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए कृपया अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करें।
® नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें
- डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख
- ऑनलाइन दाखिल-खारिज
- ऑनलाइन भू-लगान भुगतान
- ऑनलाइन राजस्व न्यायालय
- ई-मापी
- भूमि उपयोग प्रकार में परिवर्तन (भूमि-संपरिवर्तन)
- राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी
- जमाबंदी पर SMS अलर्ट चुनने की सेवा
- भूमि दखल कब्ज़ा प्रमाण पत्र (एलपीसी)
- परिमार्जन प्लस – डिजिटाइज्ड जमाबंदी रजिस्टर में गलत प्रविष्टियों को सुधारने के लिए पोर्टल
ऑनलाइन सूचना